हम सभी गैर-आपातकालीन रोगों को आयुर्वेदिक उपचार प्रदान करते है। हम ऑनलाइन उपचार और स्वास्थ्य सलाह के लिए सर्वोत्तम सुविधा प्रदान करते हैं। हम किडनी स्टोन, गैस, एसिडिटी, कब्ज, बवासीर, मोटापा, कमजोरी, अर्थराइटिस, इम्यूनिटी, बालों का झड़ना, स्मरण शक्ति, त्वचा रोगों का सफलतापूर्वक इलाज करते है।
नमस्कार आयुर्वेद गुरु में आपका स्वागत है ....आज हम आपको एक आम बीमारी जैसे गैस्टिक की समस्या के बारे में बताते है, यह एक आम समस्या है ये प्रायः सभी को होती है, इसका कारन प्रायः खान पान की गड़बड़ी के कारण होती है, एलोपैथ (अंग्रेजी दवा) में इसका को सफल इलाज नहीं है, अगर है भी तो इसका कई सिडेफेक्ट भी होती है, अगर गैस्टिक की बीमारी आपको ज्यादा है तो इसका तुरंत उपचार करना अति आवश्यक है, अगर इसका समय रहते इलाज नहीं किया गया तो आपको कई बड़ी बीमारिया जैसे अल्सर, कब्ज, बवासीर इत्यादि हो सकता है, अतः गैस्टिक का सबसे सस्ता इलाज 15 ग्राम त्रिफला चूर्ण को एक गिलास पानी में घोलकर प्रतिदिन सुबह सुबह खली पेट ले, ध्यान रहे त्रिफला चूर्ण को पानी का घोल बनाकर ही प्रयोग करे, एवं प्यास के अनुसार 1 या 2 गिलास पानी और पिये। ये क्रिया 15 से 20 दिनों तक नियमित करे, ऐसा करने से आपको गैस बनाने की समस्या समाप्त हो जाएगी।
चुकी अगर आपको त्रिफला का प्रयोग करने पर भी ये समस्या बरक़रार रहती है तो, आपको हमारे संस्थान का बनाया हुआ "अमृत रस एन्ज़ाइम" का प्रयोग 2 से 3 महीने तक लगातार करना होगा, इसके प्रयोग करने से आपके गैस की समस्या जड़ से ठीक हो जाएगी।
अमृत रस एन्ज़ाइम
यह एक पावरफूल एंजाइम टॉनिक है , जो सरीर के पाचन रस को बढाता है, जिससे हमारी पाचन क्रिया सही हो जाती है।
(चिकत्सा पद्धति द्वारा आतंकवाद पर एक सामान्य विचार) कैंसर एवं आतंकवाद (Cancer & Terrorism): नमस्कार मैं आचार्य चन्दन आपको ...
हमारे बारे में:
हम सभी गैर-आपातकालीन रोगों को आयुर्वेदिक उपचार प्रदान करते है। हम ऑनलाइन उपचार और स्वास्थ्य सलाह के लिए सर्वोत्तम सुविधा प्रदान करते हैं। हम किडनी स्टोन, गैस, एसिडिटी, भूख न लगना, कब्ज, बवासीर, मोटापा, कमजोरी, पीलिया, लिवर की कमजोरी, अनिद्रा, अर्थराइटिस, इम्यूनिटी, बालों का झड़ना, स्मरण शक्ति, त्वचा रोगों का सफलता पूर्वक इलाज करते है। हम उपरोक्त सभी बिमारिओ का ईलाज योग एवं आयुर्वेद द्वारा ठीक कराने में सहयोग करते है...
Read More→